Agra News: सड़क पर चलते सेना के ट्रक में लगी आग, जवानों ने कूदकर जान बचाई

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना सैंया के अंतर्गत तेहरा चौराहे के पास रविवार की दोपहर सड़क पर जाते सेना के ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आगे बैठे सेना के जवानों ने कूदकर जान बचाई। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। आग से ट्रक पूरी तरह जल गया।

यह आग दोपहर करीब एक बजे लगी। सेना का एक ट्रक तेहरा चौकी के निकट से गुजर रहा था। तभी ट्रक के पीछे वाले हिस्से से आग की लपटें उठती दिखीं। ट्रक चला रहे सेना के जवाने ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया और नीचे उतर आए। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। आसपास के लोग भी उनकी मदद को आ गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में ट्रक पूरी तरह जल गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।