आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के गांधी नगर में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। कार का शीशा खोलने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते दो बस्तियों के युवकों के बीच खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि थार गाड़ी से आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने कार सवार दो युवकों को घेरकर बेरहमी से पीटा।
पीड़ित रिषी राठौर निवासी रामबाग गल्ला मंडी अपनी टाटा पंच कार से दोस्त मोनू कुशवाह को छोड़ने गांधी नगर आए थे। चौराहे के पास पान की दुकान पर रुकते ही वहां मौजूद समीर नामक युवक ने कार का शीशा खोलने की कोशिश की। विरोध करने पर गाली-गलौज शुरू हो गई। इसके बाद समीर ने अपने साथी आकाश, विकास, अरमान, पीयूष, कादू, नितिन और तीन–चार अन्य युवकों को बुला लिया, जो थार गाड़ी से मौके पर पहुंचे।
आरोप है कि दबंग युवकों ने लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों के अलावा दुकान से उठाए गए पंखे और नारियल तक से हमला कर दिया। अचानक हुई मारपीट से सड़क पर भगदड़ मच गई। बीच-बचाव करने पर एक सब्जी ठेला लगाने वाले को भी बेरहमी से पीट दिया गया। हमले में रिषी राठौर की आंख के पास गंभीर चोट आई, जिससे खून बहने लगा, जबकि मोनू कुशवाह के हाथ, सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं।
पीड़ितों का कहना है कि मारपीट के दौरान रिषी की सोने की ब्रैसलेट और अंगूठी गिर गई, वहीं मोनू की घड़ी भी टूटकर गिर गई। पुलिस को मौके पर आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। एसीपी हरिपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि मामले में छह नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

