Agra News: गृह क्लेश से तंग आकर महिला ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

Crime

आगरा/पिनाहट। थाना पिनाहट के गांव पड़ुआपुरा में गृह क्लेश के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

महिला गृह क्लेश के बाद घर के एक कमरे चली गई। उसने कमरे में लगे पंखे के कुंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। महिला का शव लटका देख परिवार में खलबली मच गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनो से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली और महिला के शव को कुंदे से नीचे उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की तह में जाने के लिए जांच में जुटी हुई है।