आगरा। मानसून से पहले नालों के निर्माण और सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम की उदासीनता पर बसपा पार्षद दल ने आक्रामक रुख अपनाया है। मंगलवार को हुई बैठक में बसपा ने महापौर से विशेष जनरल सदन बुलाने की मांग की, ताकि लंबित जनहित मुद्दों पर खुली बहस हो और समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
छह महीने से नहीं लगा सदन
बसपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर निगम का जनरल सदन पिछले 6 महीनों से नहीं बुलाया गया, जबकि जनता से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दे अब तक अनदेखे पड़े हैं। पार्षद सुनील शर्मा ने कहा, छह महीने पहले नालों के निर्माण के टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन अब तक एक भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। बरसात सिर पर है, और अगर अब भी काम शुरू नहीं हुआ, तो शहर को जलभराव की भीषण समस्या का सामना करना पड़ेगा।
सफाईकर्मी नदारद, टॉरेंट बेलगाम
पार्षद दल नेता डॉ. यशपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड को 10 सफाईकर्मी देने का वादा किया गया था, लेकिन अधिकांश वार्ड आज भी कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष में सफाई व्यवस्था के लिए बजट बढ़ाया गया था, फिर भी जमीनी हकीकत नहीं बदली। वहीं पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि टॉरेंट पावर कंपनी शहर में निरंकुश ढंग से कार्य कर रही है, जिसकी जवाबदेही तय करने की जरूरत है।
लंबित जनहित मुद्दों पर बहस जरूरी
बसपा पार्षद दल ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही सदन की बैठक नहीं बुलाई गई, तो वह आंदोलनात्मक रुख अपनाने से पीछे नहीं हटेगा। पार्षदों ने कहा कि जलभराव, कचरा प्रबंधन, बिजली आपूर्ति और स्वच्छता जैसे बुनियादी मुद्दे अब और नजरअंदाज नहीं किए जा सकते।
बैठक में ये पार्षद रहे मौजूद
डॉ. यशपाल सिंह, सुनील शर्मा, सुरेश कुशवाहा, शेर सिंह, रेखा भास्कर, राधेलाल, पुष्पा मौर्या, ममता कुशवाहा, मोहम्मद आसिफ, संजू देवी, मोहम्मद सोहेल कुरेशी, उषा देवी, मीना देवी, बेबी रानी, रजनी देवी, इमराना अब्बास, माता प्रसाद आदि।