आगरा। भारतीय सेना के एक फौजी ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट में परिवार सहित धरना दिया। फौजी का कहना है कि उसे सीमा पर ड्यूटी करने जाना है, लेकिन पुलिस प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है।
धरना दे रहे सेना में हवलदार दिनेश सिंह का जगदीशपुरा थाने के सहदेव नगर, बोदला में घर है। वे चीन की सीमा पर तैनात हैं। दिनेश सिंह का कहना है कि विगत 11 अप्रैल को अपने परिवार के साथ शादी में गांव गए थे। पीछे से चोर घर के ताले चटका कर लाखों रुपये के जेवरात और 35000 की नकदी ले गए।
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया, लेकिन जेवरात बरामद नहीं किए। फौजी दिनेश सिंह भी पुलिस फरार चोरों को नहीं पकड़ रही है और न ही जेवरात बरामद कर रही है। उन्हें ड्यूटी पर जाना है। पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर ही शुक्रवार को उन्होंने परिवार समेत धरना दिया।