Agra News: एत्मादपुर में फैक्ट्री में लगी आग, यूपी-112 की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

स्थानीय समाचार

आगरा। 27/28 दिसंबर की रात आगरा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एत्मादपुर थाना क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक दाना निर्माण फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। घना कोहरा, देर रात का वक्त और फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया था, लेकिन यूपी-112 की त्वरित और समन्वित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के निर्देशन में कमिश्नरेट आगरा की यूपी-112 पुलिस को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, PRV-0022 टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई। टीम में कमांडर मुख्य आरक्षी अरविंद प्रताप सिंह, सब-कमांडर मुख्य आरक्षी वीर सिंह और पायलट आरक्षी चालक आशीष कुमार सिंह शामिल थे।

घने कोहरे और सीमित दृश्यता के बावजूद PRV टीम ने कम समय में घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों को साथ लेकर आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया गया, साथ ही अग्निशमन विभाग और उच्चाधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने क्षेत्रीय मार्गों के अपने बेहतर ज्ञान का उपयोग किया और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग से सुरक्षित व शीघ्रता से फैक्ट्री तक पहुंचाया। प्रभावी मार्गदर्शन और समन्वय के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।

इस त्वरित कार्रवाई से न केवल किसी प्रकार की जनहानि से बचाव हुआ, बल्कि फैक्ट्री को संभावित भारी आर्थिक नुकसान से भी काफी हद तक राहत मिली। घटना के बाद फैक्ट्री मालिक और आसपास के नागरिकों ने PRV टीम की तत्परता और साहस की सराहना करते हुए आगरा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि आपात स्थितियों में यूपी-112 जनता की सुरक्षा की मजबूत ढाल के रूप में कार्य करती है।