Agra News: शोरूम के अंदर घुसकर ज्वेलर की दिनदहाड़े हत्या, जेवरात लूट ले गए बदमाश

Crime

आगरा। थाना सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कारगिल शहीद पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने फॉरच्यून टॉवर में स्थित बालाजी ज्वैलर्स पर धावा बोल दिया। लूट का विरोध करने पर संचालक योगेश चौधरी को गोली मार कर हत्या कर दी और चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कारगिल पेट्रोल पम्प के पास फॉर्च्यून टावर में बालाजी ज्वेलर्स का शोरूम है। दोपहर में बाइक पर सवार होकर दो बदमाश शोरूम के अंदर घुस आये और हथियारों की नोंक पर लूटपाट की कोशिश करने लगे। शोरूम स्वामी योगेश चौधरी ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। इस पर दूसरे बदमाश ने योगेश चौधरी पर गोली चला दी, जिससे वे नीचे गिर पड़े। योगेश को अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शोरूम स्वामी की हत्या करने के बाद बदमाश चांदी के जेवरात लूटकर बाइक से फरार हो गये। दिनदहाड़े सनसनीखेज आपराधिक वारदात से कारगिल चौराहा क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना मिलने पर थाना सिकंदरा पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये। शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

नकाब पहने थे दोनों बदमाश, आते ही बोले शांति से खड़े रहो नहीं तो गोली मार देंगे

इस बीच शोरूम में काम करने वाली एक लड़की ने वारदात की आंखोंदेखी जानकारी दी है। रेनू नाम की इस युवती ने बताया कि शोरूम मालिक योगेश चौधरी ने 10:45 बजे शोरूम का शटर उठाया था 11:30 बजे के आसपास नकाब पहने दो युवक शोरूम के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने चांदी की ज्वेलरी को समेटना शुरू कर दिया। यह देखकर शोरूम स्वामी योगेश चौधरी ने एक बदमाश को पकड़ लिया। इस पर दूसरे बदमाश ने योगेश चौधरी पर गोली चला दी।

महिला कर्मचारी रेनू ने बताया कि बदमाश शोरूम से चांदी की ज्वेलरी के अलावा सोने की बालियां भी ले गए हैं।

रेनू का कहना है कि बदमाशों ने अंदर आते ही सभी पिस्तौल दिखाकर धमकाया और कहा कि शांति से एक तरफ खड़े रहो, नहीं तो गोली मार देंगे योगेश चौधरी की हत्या करने के बाद बदमाश शोरूम से लूटी हुए ज्वेलरी के साथ फरार हो गए।

एक सप्ताह के भीतर सिकंदरा-बोदला रोड पर यह दूसरी सनसनीखेज वारदात है। इससे पहले देवीराम फूड सर्किल के पास पिछले शनिवार को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने जूस पीते एक युवक को भी दिनदहाड़े गोली मार दी थी। अब बदमाशों ने पुलिस को दूसरी बड़ी चुनौती दे दी है। निरंतर वारदातों से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।

डीसीपी नगर सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और गश्त बढ़ाने की बात कही। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों ने भी दिनदहाड़े हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है।