Agra News: डंपर ने तीन युवकों को पांच किलोमीटर तक घसीटा, तीनों की मौत

Regional

तीनों चीखते रहे लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, ट्रक के नीचे से चिंगारी भी निकलती रही

आगरा। बसई अरेला क्षेत्र में एक डंपर बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारने के बाद उन्हें पांच किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। ट्रक के नीचे चिंगारी भी निकलती रही लेकिन उसने ट्रक नहीं रोका। तीनों युवकों के शरीर के चीथड़े उड़ गए। तीनों की मौत हो गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन लोगों को रौंद दिया गया है, उनकी मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद जानकारी हुई कि डंपर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी। इसके बाद उस पर सवार तीन लोगों को चालक कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। वह चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। स्पीड कम करने की जगह उसने स्पीड और बढ़ा दी।

राहगीरों ने पीछा करके डंपर को रुकवाया। इसके बाद चालक को उतार कर उसकी धुनाई की। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतकों की पहचान शिवकुमार पुत्र पप्पू निवासी तिवाईगड़ी फिरोजाबाद, किताब सिंह पुत्र नारायन सिंह निवासी तिवाईगड़ी फिरोजाबाद, माखन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भौपुरा निबोहरा के रूप में हुई है।