आगरा: दबंगो की दहशत और झूठे मुकदमों से परेशान होकर महिला अपने पति और 3 मासूम बच्चियों संग पलायन करने पर मजबूर है। परिवार ने अपने घर के दरवाजे पर पलायन का बोर्ड भी चस्पा कर दिया है जिसमे एक दबंग और उसके सहयोगी का नाम भी लिखा है। मामले में पुलिस आयुक्त से भी पीड़ित महिला द्वारा शुक्रवार को शिकायत की गई है।
थाना ट्रांसयमुना के राधानगर फाउंड्री नगर निवासी बबिता गौतम पत्नी नीरज गौतम द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके पति को दबंग चंद्रपाल गौतम और उसके बेटों पीयूष गौतम, नितिन गौतम ने पुलिस से मिलकर झूठे मुकदमे लगवाए गए हैं। पीयूष गौतम का मकान पीड़िता के मकान के बराबर स्तिथ है। जिसके यहाँ बदमाश किस्म के लोग आते रहते हैं। उनकी मदद से उनके पति के ऊपर झूठे मुकदमे लगवाए गए हैं।
बुधवार को 12 बजे करीब जब वह अपने पति नीरज गौतम के साथ शोभा नगर स्तिथ जनसेवा केंद्र जा रहे थे। उसी समय निरंकारी की दुकान के पास पीयूष गौतम मोटरसाइकिल से आया और बोला कि तुझे फिर किसी झूठे मुकदमे में फसाकर जेल भिजवा कर मानूँगा। दबंगो द्वारा झूठे मुकदमे में फसाकर उनके पति को जेल भिजवाने की धमकी परिवार काफी भयभीत और परेशान है। पीड़िता के पति ड्राइवरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उनके तीन नाबालिग बेटियाँ हैं।
पीड़िता द्वारा शुक्रवार को मामले की लिखित में शिकायत पुलिस आयुक्त जे.रविन्द्र गौड़ से भी की गई है। शनिवार को पीड़ित परिवार ने अपनी तीनो बेटियों के साथ पलायन करने पर मजबूर होकर घर से बाहर बोर्ड भी चस्पा कर दिया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.