Agra News: ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति कार्यक्रम प्रभावी रूप से चलाया जाए, मण्डलायुक्त ने जारी किए निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा: शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा के प्रशासनिक भवन में मण्डल आयुक्त श्री शैलेंद्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम प्रबंध समिति की विगत बैठक के कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। मण्डल आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि संस्थान के आय स्रोत में वृद्धि की जाए। संस्थान द्वारा नई जगह चिन्हित की जाए, उस परिसर को अच्छा और हरा भरा बनाने हेतु मानसिक स्वास्थ्य संस्थान से ठीक होने वाले मरीजों को लगाया जाए। सफाई और कृषि बागवानी जैसे कार्यों में व्यस्त रहने से उनकी मानसिक स्थिति में बेहतर सुधार आयेगा, वहीं कृषि बागवानी में कार्य करने वाले मरीजों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाए। इसके अलावा आय बढ़ाने हेतु विभिन्न पाठयक्रमों में छात्रों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।

वहीं प्रभारी जिलाधिकारी के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह जी ने संस्थान परिसर में जल्द से जल्द सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जाने के निर्देश दिए। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दिनेश सिंह राठौर जी द्वारा अवगत कराया गया कि सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जाने हेतु संबंधित एजेंसी से अनुबंध हो चुका है, एजेंसी द्वारा निरीक्षण भी कर लिया गया है। आगामी 2 से 3 माह में सोलर एनर्जी प्लांट लगाने का कारण शुरू हो जाएगा। प्रोफेसर के पद पर व्यैक्तिक प्रोन्नति की तिथि के संशोधन के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। सुसंगत शासनादेशों के अनुरूप प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद मण्डल आयुक्त महोदय द्वारा संशोधन के प्रस्ताव को पारित किया गया।

मण्डल आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए की गंभीर मानसिक रोगियों के उपचार के अलावा सामान्य रूप से मानसिक रोगी एवं बच्चों के लिए भी काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वर्तमान में दी जा रही सुविधाओं में और सुधार लाया जाए।

शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मानसिक स्वास्थ्य संस्थान द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम प्रभावी रूप से चलाया जाए और जगह-जगह शिविर आयोजित कर लोगों को विभिन्न प्रकार से नशे से होने वाली गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक बनाया जाए और संस्थान द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। पार्किंग निविदा प्रक्रिया पूरी कर परिसर में जल्द पार्किंग सुविधा शुरू कराये जाने के निर्देश दिये।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी