Agra News: डॉक्टर ऑन व्हील्स निःशुल्क चिकित्सा सेवा का शुभारंभ, हर गांव तक पहुंचेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

विविध

आगरा। दयालबाग स्थित एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आरंभ की गई ‘डॉक्टर ऑन व्हील्स’ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सेवा का शुभारंभ बुधवार को महापौर हेमलता दिवाकर ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस पहल का उद्देश्य दयालबाग और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब व वंचित परिवारों तक आधुनिक चिकित्सा सेवाएं मोबाइल यूनिट के ज़रिए पहुंचाना है।

महापौर हेमलता दिवाकर ने उद्घाटन के अवसर पर कहा, यह सेवा ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। जब चिकित्सक स्वयं गांव तक आएंगे, तो कई जिंदगियों को समय पर इलाज मिल सकेगा।

इस अवसर पर डॉ. जसनीत ढींगरा कपूर, गौतम सेठ, अनुरंजन सिंघल, हिमांशु बंसल ने भी मौजूद रहकर पहल की सराहना की।

संस्था की अध्यक्ष डॉ. ईभा गर्ग ने बताया कि यह मेडिकल वैन ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से शिविर आयोजित करेगी, जिसमें स्वास्थ्य परामर्श, जांच और दवाएं मुफ्त में दी जाएंगी। उद्घाटन शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जसनीत ढींगरा कपूर ने नगला बुढ़ी की लगभग 80 महिलाओं की जांच की।

आगमी 24 अप्रैल को खासपुर में जनरल फिजिशियन शिविर लगेगा जबकि 27 अप्रैल को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

महासचिव मनीष राय ने बताया कि वैन से जुड़े डेटा ट्रांसमिशन सिस्टम की मदद से ईसीजी, हार्ट रेट, ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसी जानकारियां रियल टाइम में अस्पताल भेजी जाएंगी, ताकि आपात स्थिति में मरीज को तुरंत बेहतर इलाज मिल सके। वैन से गंभीर मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भी नि:शुल्क भर्ती कराया जाएगा।

इस अवसर पर मनीष राय, अंकित खंडेलवाल, मानस राय, बरखा राय, नवीन कुमार, भावना अरोरा, वैशाली, अश्लेष, सुरभि सहित संस्था की टीम और समाजसेवी मौजूद रहे।