Agra News: मोतीकटरा में भवनों की दरारों की मरम्मत की खराब गुणवत्ता देख बिफरीं मंडलायुक्त, दोबारा होगा सर्वे

स्थानीय समाचार

आगरा। मोतीकटरा में मेट्रो की निर्माणाधीन टनल के कारण क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के कार्य की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मेट्रो के अधिकारियों को आड़े हाथों ले लिया। साथ ही क्षेत्र के सभी मकानों की स्थिति का दुबारा से सर्वे कर पूर्व में हुए सर्वे से मिलान के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त श्रितु माहेश्वरी आज दोपहर में आगरा मेट्रो की निर्माणाधीन टनल के कारण मोती कटरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के कार्य की गुणवत्ता सही न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि टनल निर्माण के कारण जो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकी मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुरूप कराया जाए।

साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि मकान पूर्व स्थिति में पुनः आ जाए और भवन मालिक को पूर्ण संतुष्टि हो। उन्होंने उप जिलाधिकारी (सदर) को निर्देश दिए कि पार्षद के माध्यम से सभी क्षतिग्रस्त मकानों की सूची प्राप्त कर ली जाए। नगर निगम तथा मेट्रो के अधिकारियों के साथ सूची के अनुसार सभी क्षतिग्रस्त मकानों का वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के साथ पुनः सर्वे कराया जाए। साथ ही मेट्रो द्वारा पूर्व में भवनों की करायी गई वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के सापेक्ष हुए नुकसान का आंकलन किया जाए।

मण्डलायुक्त ने नगरायुक्त को निर्देश दिए कि मेट्रो टनल निर्माण के कारण सीवरेज तथा पानी व्यवस्था को जो नुकसान हुआ है, उसे सुचारू रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेट्रो के परियोजना निदेशक को यह भी निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत करने के उपरान्त उसमें सफेदी आदि कराई जाए। मरम्मत की गुणवत्ता की जांच हेतु आईआईटी रूड़की से मरम्मत के उपरान्त पुनः सर्वे कराकर उनसे रिपोर्ट प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि टनल निर्माण के कारण प्रभावित भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुराई आदि कार्य भवन स्वामी की सहमति के साथ पूर्ण कराया जाए। साथ ही मरम्मत व रंगाई-पुताई में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और भवन स्वामियों के संतुष्ट होने पर ही भवन उन्हें सुपुर्द किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने रजनी यादव, कमल जैन तथा गौरव शर्मा आदि भवन मालिकों के मकानों के अन्दर जाकर हुई क्षति का अवलोकन किया। भवन मालिकों द्वारा अवगत कराया गया कि टनल निर्माण के कारण उन्हें काफी क्षति हुई है। मण्डलायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके मकानों में हुई क्षति को यूपीएमआरएल के माध्यम से पूरा कराया जायेगा और मकान पहले की तरह ही दिखेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पानी तथा सीवर की समस्या के लिए नगर निगम को निर्देश दिए गये हैं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.