Agra News: साल 2025 के लिए जिलाधिकारी ने जारी किए बाजारों के बंदी दिवस

स्थानीय समाचार

आगरा: जिले में साप्ताहिक बंदी के नए आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी कर दिए गए हैं। अब साप्ताहिक बंदी के नए आदेश एक जनवरी 2025 से लागू होंगे। ये जिले के सभी प्रतिष्ठानों और बाजारों के लिए मान्य होगा। साप्ताहिक बंदी के नियम ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को ये बाजार रहेंगे बंद

सोमवार को सुभाष बाजार, तिकोनियां, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नं0 1 एवं 2, एम जी रोड, साई की तकिया चौराहा से सेन्ट जोन्स चौराहा तक, राजामंडी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड बिचपुरी बाजार तक, आवास विकास कालोनी, मदिया कटरा, हलवाई की बगीची रोड, पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम, माल का बाजार, लोहामंडी, नौबस्ता, शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार, कसेरट बाजार, लुहारगली, रावतपाडा, तिलक बाजार, पीपलमण्डी, ख्वाजा की सराय, ताजंगज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवन्त सिनेमा से फुब्बारा तक, नाई की मण्डी चौराहा, मीरा हुसैनी, सदरभट्टी, सेठगली, मन्टोला, हास्पीटल रोड़, पचकुईयां, मोतीकटरा, फौवारा, छिली ईट घटिया, फतेहपुर सीकरी रोड मिढाकुर बाजार तक में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे।

मंगलवार को ये बाजार रहेंगे बंद

मंगलवार को कालामहल, नामनेर, जीवनीमण्ड़ी, बल्केश्वर, कमलानगर, लंगडे़ की चौकी, एमएल रोड, सुल्तानगंज, देहलीगेट, एमजी रोड(सेण्ट जोन्स से भगवान टॉकीज तक) गॉंधीनगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुरचुंगी का क्षेत्र (बगिया राजाराम) शमशाबाद रोड का क्षेत्र, प्रतापपुरा, आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र, बालूगंज, किशनगढ, नगला छऊआ, सुल्तानपुरा, अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड नगर निगम की सीमा तक, लालकुर्ती, बुन्दूकटरा, मधूनगर, गोपालपुरा, देवरी रोड एवं आस पास के क्षेत्र, कुतलूपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग, दयालबाग, ईदगाह, न्यू आगरा, मदियाकटरा, बजीरपुरा, पीर कल्यानी, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फ्रखां, सिकन्दरा, रूनकता, घटिया आजम खॉं, मण्डी सईद खां, सिटी स्टेशन का क्षेत्र (धूलियागंज को छोडकर) शहजादी मण्डी, कटरा बजीर खां, मुस्तफा क्वार्टर वाला क्षेत्र, रामबाग, कालामहल क्षेत्र के चौराहों(पोस्ट आफिस से पत्थर वाली गली तक) जमुना ब्रिज, पल्लीपार, हाथरस रोड, सेवला, मलपुरा, अकोला में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे।

गुरुवार को ये बाजार होंगे बंद

गुरूवार को अछनेरा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान तथा पिनाहट टाउन एरिया में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे।

शुक्रवार को ये बाजार रहेंगे बंद

दिवस शुक्रवार को फतेहपुरसीकरी में स्थित समस्त अन्य दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान एवं शमशाबाद नगर पालिका क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान तथा फतेहाबाद टाउन एरिया में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान एवं किरावली टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे।

शनिवार को ये बाजार रहेंगे बंद

शनिवार को एत्मादपुर टाउन एरिया, बरहन व खन्दौली में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान तथा बाह नगर पालिका क्षेत्र व बटेश्वर में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान एवं खेरागढ टाउन एरिया, कागारौल व इरादत नगर में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे।

रविवार को यहां के भी बाजार रहेंगे बंद

रविवार को फतेहपुरसीकरी नगर पालिका क्षेत्र में स्थित आढ़त की दुकान व जगनेर टाउन एरिया में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान एवं किरावली टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित खाद, बीज, डीजलइंजन, पम्पसेट, इलैक्ट्रिक, मोटर मोनोब्लाक, मोवीलआयल की समस्त दुकान बन्द रहेंगे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.