Agra News: कैलाश मन्दिर में चल रहा सौन्दर्याकरण का तीसरा चरण, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

स्थानीय समाचार

आगरा: जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने शुक्रवार को यमुना नदी के किनारे स्थित प्राचीनतम शिवालय कैलाश मन्दिर में पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे सौन्दर्याकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया।

कैलाश मन्दिर के सौन्दर्गीकरण का कार्य तीन चरणों में पूर्ण किया जायेगा, जिसमें प्रथम चरण के दौरान 411.12 लाख की लागत से राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर मुख्य द्वार का निर्माण कार्य तथा 45 मीटर घाट का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। द्वितीय चरण के दौरान 15 करोड़ 26 लाख की लागत से घाट का निर्माण कार्य, भण्डार गृह, पाथवे, नाली विद् कवर, यमुना दर्शन स्थल, सोलर पावर सिस्टम तथा स्टोन बैंच का निर्माण कार्य कराया जायेगा, जिसके लिये टेण्डर प्रक्रिया की जा रही है।

अन्तिम चरण में पदयात्रा मार्ग मूरलवाल के साथ, पार्किंग, तीर्थयात्री सुविधा क्षेत्र (बैठने और पीने के पानी के कियोस्क), इलेक्ट्रॉनिक वाहन (ई.वी.) चार्जिंग जोन (गार्ड रूम के साथ), मार्ग के साइनेज और विद्युतीकरण, यात्री शेड, टॉयलेट ब्लॉक, पीने का पानी कियोस्क, नगर पालिका शौचालय ब्लॉक का उन्नयन, प्रवेश द्वार/स्तंभ तथा कैलाश ग्राम में सड़कों का विकास कार्य कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सौन्दर्याकरण के कार्यों में गुणवत्ता तथा मानकों का विशेष ध्यान रखने और बाढ़ की स्थिति दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ळउन्होंने मन्दिर परिसर के आस पास प्लास्टिक के प्रयोग न करने हेतु दुकानदारों व श्रद्धालुओं से अपील की। निरीक्षण के दौरान कैलाश मन्दिर के महंत निर्मल गिरि, गौरव गिरि, पर्यटन विभाग व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.