आगरा। विश्वप्रसिद्ध ताजमहल के पूर्वी गेट के पास मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब वन विभाग से बर्खास्त एक पूर्व कर्मचारी गले में रस्सी डालकर पेड़ पर चढ़ गया। बहाली की मांग को लेकर किए गए इस ‘हाई वोल्टेज ड्रामे’ ने घंटों तक पुलिस और प्रशासन की सांसें अटकाए रखीं।
बिना कारण नौकरी से निकालने का आरोप
बर्खास्त वनकर्मी का आरोप है कि उसे बिना किसी ठोस आधार के नौकरी से निकाल दिया गया है। पीड़ित के मुताबिक, वह अदालत के आदेश की प्रति लेकर डीएफओ (DFO) से मिलने गया था, लेकिन वहां उसकी फरियाद सुनने के बजाय उसे जेल भिजवाने की धमकी दी गई। इसी उपेक्षा और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया।
घंटों तक चला तनावपूर्ण घटनाक्रम
हाथ में रस्सी और गले में फंदा डाले पेड़ पर बैठे शख्स को देख पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घंटों की मशक्कत और मान-मनुहार के बाद उसे नीचे उतारने का प्रयास किया। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पेड़ पर चढ़े पूर्व कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी लाचारी और आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि यह शख्स पहले भी अपनी मांग को लेकर इसी तरह का विरोध प्रदर्शन कर चुका है, लेकिन समाधान न होने पर उसने फिर से यह रास्ता चुना।

