Agra News: आगरा में माध्यमिक शिक्षक संघ का 57वां राज्य सम्मेलन सात से नौ जनवरी तक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगें उद्घाटन

विविध

आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 57वां राज्य सम्मेलन आगामी 7, 8 और 9 जनवरी को आगरा में होगा। यह आयोजन मोतीलाल नेहरू रोड स्थित मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज के परिसर में होगा।

संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं 57वें राज्य सम्मेलन के संयोजक मुकेश शर्मा ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि सात जनवरी को सुबह दस बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में प्रदेश के सभी 75 जिलों के शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह तीन दिवसीय सम्मेलन में शिक्षक हितों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर से आने वाले शिक्षक प्रतिनिधियों की ठहरने की व्यवस्था महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज, केदारनाथ सेक्सरिया कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, विजय नगर कॉलोनी, सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, बल्केश्वर, विक्टोरिया इंटर कॉलेज में की गई है।

सम्मेलन संयोजक ने ने बताया कि प्रदेश से आने वाले प्रतिभागियों को विशेष अवकाश मिलेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है। सम्मेलन के दौरान शिक्षक हितों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिसमे पुरानी पेंशन योजना की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 और 21 को समाहित करना, राजकीय शिक्षकों की भांति निःशुल्क चिकित्सा भत्ता जैसे मुद्दे शामिल हैं। श्री शर्मा ने शिक्षकों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है।

प्रेसवार्ता में मौजूद आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक जगवीर किशोर जैन एवं अलीगढ़ से आए वरिष्ठ शिक्षकों ने भी सम्मेलन की जानकारी दी।

इस मौके पर संघ के प्रांतीय और स्थानीय पदाधिकारियों में प्रांतीय मंत्री पधानाचार्य परिषद डॉ. अनिल वशिष्ठ, संघ के मंडल अध्य़क्ष भीष्मभद्र लवानियां, मंडलीय मंत्री अजय कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष विशाल आनंद, प्रवीन शर्मा, डॉ.रागिनी शर्मा, नरेन्द्र लवानियां, डॉ. मोहम्मद जमीर, संदीप परिहार, श्रीराम शर्मा, प्रभात समाधिया, राकेश सारस्वत, सर्वेश तिवारी, विमल शर्मा, अरुनकांत लवानियां, सौरभ गुप्ता, परवेज कुरैशी, राज मोहन शर्मा, गणतंत्र जैन, जितेन्द्र शर्मा, श्रीमती विदुषी सिंह, श्रीमती नीलम, डॊ. अतुल जैन, अतुल यादव, अंकित शर्मा उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.