Agra News: संविधान दिवस पर एकजुटता की मिसाल, डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन से भंडारे तक उमड़ी भीड़

विविध

आगरा: लोकतंत्र का उत्सव, संविधान का सम्मान! बुधवार, 26 नवंबर 2025 को जगदीशपुरा में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। सम्राट अशोक बुद्ध बिहार गली नं. 3 में क्षेत्रीय लोगों और संघर्षवादी शिक्षा समिति के सदस्यों ने इसे यादगार बना दिया।

डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत

महान संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस श्रद्धांजलि ने संविधान के प्रति सम्मान और आदर की भावना को मजबूती दी। उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्वक नमन किया और संविधान के महत्व को याद किया।

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों ने भंडारे का भी आयोजन किया। दूर-दूर से आए लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रयास है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में भाईचारा बढ़ता है और युवाओं को संविधान का महत्व समझाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

जगदीशपुरा में संविधान दिवस ने यह याद दिलाया कि लोकतंत्र की रक्षा केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता, भाईचारा और देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा संघर्षवादी शिक्षा समिति के सभी सदस्य और मुख्य अतिथि दीपक चौधरी भी मौजूद रहे। इस मौके पर विकास, मोनू बिट्टू, अमित, अनु, आकाश, उदय और बाबू भाई सहित दर्जनों नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।