Agra News: शहर की फिज़ा बिगाड़ने की साजिश! जामा मस्जिद में मिला जानवर का कटा सिर, आक्रोशित लोगों को पुलिस अफसरों ने समझाया, बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात

Regional

आगरा। आगरा की जामा मस्जिद के अंदर किसी सिरफिरे ने जानवर का कटा हुआ सिर रखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। कटा हुआ सिर बीते कल दिन में 11 बजकर 40 मिनट पर रखा गया और आज सुबह इसकी जानकारी तब हो सकी जब इससे मस्जिद परिसर में दुर्गंध फैली। खोलकर देखने पर लोगों के होश उड़ गये। जानवर का कटा हुआ सिर मस्जिद में हौज के पास रखा गया था, जहां लोग नमाज से पहले वजू करते हैं।

मस्जिद प्रबंधन से जुड़े लोगों ने इस मामले में समझदारी से काम लिया और लोगों को शांत किया। चूंकि आज जुमे की नमाज का दिन है, इसलिए इस घटना को लेकर पुलिस के भी होश उड़ गये। यह घिनौनी हरकत करने वाला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है। उधर इस हरकत को लेकर मंटोला समेत आसपास के इलाकों में जनाक्रोश देखा जा रहा है।

यह हरकत करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वह चश्मा पहने हुए है और उसने अपना चेहरा रूमाल से ढंका हुआ है। यह व्यक्ति हाथ में बंद बोरा लेकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में लेकर तेजी से जांच शुरू कर दी है। पुलिस को कुछ ऐसा क्लू मिला है, जिससे आरोपी के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है।

थाना मंटोला क्षेत्र में स्थित आगरा की शाही जामा मस्जिद में आज सुबह जब फजर की नमाज पढ़ने के लिए लोग पहुंचे तो वहां उन्होंने पानी की हौज के पास एक बोरी रखी हुई देखी। जब इस बोरी को खोल कर देखा गया तो उसमें प्रतिबंधित जानवर का कटा हुआ सिर रखा मिला। नमाजियों ने इसकी सूचना मस्जिद के इमाम इरफान उल्लाह खान को दी। इमाम से सूचना मिलने पर मस्जिद की इंतजामिया कमेटी इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष के साथ ही और भी तमाम लोग मस्जिद पहुंच गए।

मस्जिद परिसर में हंगामा होने लगा। इंतजामिया कमेटी की सूचना पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार और कई थानों के फोर्स के साथ डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी पहुंच गए, और समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। अब पुलिस ने मस्जिद के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। चूंकि आज जुमा की नमाज होने के कारण मस्जिद में हजारों की संख्या में नमाजी जुटेंगे, इसलिए माहौल न बिगड़े, इसके लिए पुलिस बेहद चौकन्नी है।

कैमरे में कैद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। डीसीपी सिटी ने  मुस्लिम समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि जिसने भी माहौल बिगाड़ने के लिए यह हरकत की है, उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर दंड दिलाया जाएगा।

आगरा की जामा मस्जिद के प्रबंधन से जुड़े मोहम्मद जाहिद ने बताया कि उन्हें सुबह छह इमाम की ओर से इस घटना की सूचना दी गई। मस्जिद पहुंचकर उन्होंने पहले इस बोरे को अलग हटवाया। उन्होंने कहा कि हम समझ रहे हैं कि यह माहौल बिगाड़ने की कोशिश है, लेकिन हमें समझदारी से काम लेकर माहौल नहीं बिगड़ने देना है। यह सोची समझा साजिश है। हमारी मांग है कि जिन्होंने ये किया है और करवाया है, वे सारे लोग जेल जाएं।

बाद में मस्जिद कमेटी ने उस स्थल की पानी से धुलाई कराई जहां बोरे में कटा हुआ सिर रखा गया था।