आगरा: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण शर्मा एवं शहर अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया।
ज्ञापन में कहा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री ने जो बाबा साहब पर टिप्पणी की वह बहुत ही निंदनीय है और इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए और अगर माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा, धर्मवीर शर्मा, प्रमोद मिश्रा, सचिन चौधरी, अनुज शिवहरे, सचिन ऋषि, ताहिर हुसैन, अजहर वारसी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उधर दीवानी कचहरी में भी कांग्रेसी नेताओं और अधिवक्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और उनके इस्तीफे की मांग की।
पुतला दहन के बाद कांग्रेस नेता अधिवक्ता आर एस मौर्य ने कहा कि गृहमंत्री ने डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता का अपमान कर पूरे देश के जन-जन का अपमान किया है। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा कि अमित शाह का बयान भारतीय जनता पार्टी के अंदर डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के प्रति विद्वेष की भावना का प्रतीक है।
वरिष्ठ अधिवक्ता हृदयेश कुमार यादव, सूरजभान भारती, प्रमोद कुमार, सुरेशचंद, चंद्रपाल सिंह सुनहरी लाल, अमर प्रताप सिंह, उमेश जोशी चौधरी धर्म सिंह, महेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, बी एस फौजदार, आनंद प्रकाश, जयंत कुमार, मानिक चंद, प्रताप सिंह, आमिर खान सहित तमाम अधिवक्ताओं एवं कांग्रेसजनों ने भाग लिया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.