आगरा: शहर कांग्रेस पार्टी की ओर से अनंतनाग में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रावली स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शाम 6 बजे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुँचे। जहाँ सभी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर अनंतनाग में मारे गए देश के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया। इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखे।
शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू ने कहा कि अनंतनाग आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी और भारतीय सेना के तीन जवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी। आतंकियों का मुकाबला करते हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट समेत एक और जवान शहीद हुए। पूरा देश शहीद सपूतों को नम आंखों से नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के इस कायराना हमले की कांग्रेस पार्टी खुलकर निंदा करती है साथ ही जो वीर सपूत शहीद हुए हैं उनके परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा कार्यालय में जी – 20 के उपलक्ष्य में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि एक ओर तो पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं दूसरी ओर पूरी भाजपा जश्न मना रही थी। इससे पूर्व भी पुलवामा में शहीदों की शहादत पर प्रधानमंत्री मोदी जानकारी होते हुए भी शूटिंग कर रहे थे जोकि भाजपा के देश के बहादुर सैनिकों के प्रति देश प्रेम को दर्शाता है, कि भाजपा आरएसएस के लोग कितने राष्ट्रभक्त हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस हमले के साजिशकर्ता और इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.