आगरा। पंजाबी विरासत के बैनर तले आगामी 23 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की स्मृति में बनने वाली बाल श्रृंखला इस बार अभूतपूर्व होगी। इस श्रृंखला में बच्चों को भेजने के लिए कई स्कूली संगठन भी आगे आए हैं। डीआईओएस ऑफिस की ओर से भी इस ऋंखला की ओर से पूर्ण सहयोग का वायदा किया गया है।
पंजाबी विरासत पिछले पांच साल से गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को लेकर स्कूली बच्चों की ऋंखला का आयोजन करती आ रही है। इस साल लगातार छठवीं साल यह ऋंखला 23 दिसंबर को एमजी रोड पर बनने जा रही है। यह गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान को नमन करने का एक प्रयास है।
पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों एवं माता गुजर कौर को नमन करने के एमजी रोड पर स्पीड कलर लैब से भगवान टॉकीज एवं सुभाष पार्क तक एक साइड बृहद बाल श्रृंखला बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसमें स्कूली बच्चों की संस्था अप्सा, अस्वा, नप्सा, बोसा, डीआईओएस ऑफिस एवं समाज के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शिरकत करेंगे। यह श्रृंखला एक साइड होगी और इससे एमजी रोड पर किसी प्रकार से ट्रैफिक बाधित नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह, जिनकी उम्र क्रमशः 17 साल,13 साल, 9 साल एवं 7 साल थी, की चार केटेगरी में चारों बच्चों/बच्चियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सहयोगी स्कूलों को प्रशस्ति पत्र एवं सभी बच्चों को स्वल्पाहार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्कूल के बच्चों के हाथों में चारों साहिबजादों के पोस्टर होंगे। इस बार लगभग 100 से ऊपर स्कूलों की भागीदारी होने जा रही है। प्रेस वार्ता में उपरोक्त तीनों के अतिरिक्त अशोक अरोरा ,रानी सिंह, कुसुम महाजन, हिमांशु सचदेवा, राज कुमार घई, मन्नू महाजन, कुलदीप सिंह कोहली आदि भी उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.