आगरा। सराय ख्वाजा चौकी पर युवक को बंधक बनाकर पॉक्सो में जेल भेजने की धमकी और पैसे के लिए थर्ड डिग्री देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ देर रात पुलिस कमिश्नर ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद खलबली मच गई है।
सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र में रहने वाला एक युवक एक युवती के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। बताया जा रहा है कि यहां पर दो पुलिसकर्मी किशोर और आकाश सांगवान पहुंचे। उन्होंने युवक को किशोरी से बातचीत करते हुए देखकर युवक से कहा चौकी पर चलो। युवक को चौकी पर लाकर बंधक बना लिया गया। यहां पर इन दोनों पुलिसकर्मियों के साथ एसआई जितेंद्र और हेड कांस्टेबल जावेद भी मिल गए।
चारों के द्वारा युवक से कहा गया की नाबालिग के साथ पकड़े गए हो। तुम्हें पॉक्सो में जेल भेज दिया जाएगा। अगर पुलिस के झंझट से बचना चाहते हो तो हमारी डिमांड पूरी कर दो। युवक के परिजन भी चौकी पर बुला लिए गए। युवक को छोड़ने के नाम पर उनसे डिमांड की गई। पैसे के लिए मारपीट भी की गई।
पैसे वसूलने के बाद युवक को छोड़ दिया गया और कहा गया कि किसी को कुछ मत बताना। पुलिस कमिश्नर को शिकायत मिलने के बाद चारों पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेकर युवक को छोड़े जाने के मामले में दोषी पाया गया। इधर कमिश्नर के आदेश के बाद देर रात पीड़ित से तहरीर लेकर चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।