आगरा: बाह क्षेत्र में कार और डंपर की भीषण भिड़ंत में कार सवार दंपत्ति की मृत्यु हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक जिले की फतेहाबाद तहसील के निवासी थे। कार सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
चित्राहाट के पास शाहपुर ब्राह्मण में सोमवार दोपहर दो बजे करीब हुई इस आमने-सामने की भिड़ंत में कार में बैठे लोग अंदर फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के दरवाजे को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, फतेहाबाद के रसूलपुर निवासी महेंद्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ महाकुंभ गए थे। स्नान के बाद वापस आते वक्त सोमवार की सुबह उनकी कार की डंपर से टक्कर हो गई। कार की फ्रंट सीट पर बैठे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में पिछली सीट पर बैठी 60 साल की अरविंद कुमारी, 40 साल की पिंकी, भाग्यश्री और सेवाराम घायल हो गए। उन्हें तुरंत उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।