Agra News: डंपर की टक्कर से बस पलटी, एक दर्जन यात्री चुटैल, एक गम्भीर

Regional

आगरा: थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुरा के निकट गुरुवार देर रात को निजी स्लीपर बस और डंपर में टक्कर हो गई। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में एक दर्जन से अधिक सवारियां थीं। मौके पर पहुंची पुलिस और आस पास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।

बताया गया है कि प्रतापपुरा चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर आ रहा था। वहीं से स्लीपर बस भी जा रही थी। तभी डंपर ने बस में टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

तेज आवाज के साथ बस पलटने से आसपास के लोग आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस का दरवाजे वाली साइड दबने के कारण अंदर से यात्री निकल नहीं पा रहे थे। इसके बाद बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला गया।

इस एक्सीडेंट की वजह से एमजी रोड पर देर रात भारी वाहनों का जाम लग गया क्योंकि बस के पलटने से रोड ब्लाक हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर रात में ही पलटी हुई बस को हटवाया और ट्रैफिक सुचारू कराया। पलटी बस के रोड से न हटने तक रात में एमजी रोड पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी।

हादसे में एक यात्री गंभीर रूप से घायल है। अन्य यात्रियों के हल्की चोट आई हैं। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पलटी हुई बस और दुर्घटनाग्रस्त डंपर को हटवाया।