आगरा। नगर निगम में बसपा पार्षदों के धरने के बीच महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी पार्षद के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा और जो अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महापौर ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई बार नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि सदन व कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्तावों की अनुपालन आख्या समय से प्रस्तुत की जाए, लेकिन लगातार देरी से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
मेयर ने कहा कि पार्षदों के साथ भेदभाव निंदनीय है और अधिकारी अगर जनता के हितों से खिलवाड़ करेंगे तो बख्शे नहीं जाएंगे। महापौर ने कहा कि अधिकारी यदि समय पर फाइलें नहीं चलाते, तो उसका असर सीधे जनता के कार्यों और सुविधाओं पर पड़ता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को पूरी निष्ठा से निभा रही हैं और नगर निगम के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे।