आगरा: प्रदेश के लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने रुनकता और बलदेव के बीच यमुना नदी पर बने रहे पुल के अभी तक पूरा न होने पर कड़ी नाराजगी जताई और उसे डेढ़ साल के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। बृजेश सिंह शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस में मंडल में पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में राज्यमंत्री ने आगरा में रुनकता बलदेव मार्ग के मध्य रेणुकाधाम पर यमुना नदी पर निर्माणाधीन सेतु के 2021 से 35 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण होने पर न कड़ी फटकार लगाई। उन्हें बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट से वृक्ष हटाए जाने की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। जल्द कार्य प्रारंभ होगा। मंत्री ने 18 माह में कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए तथा निर्देशित किया कि जहां भी वन विभाग, रेलवे आदि की एनओसी की जरूरत है ससमय एनओसी प्राप्त कर तेजी से कार्य पूर्ण करें उन्होंने पुनः समीक्षा बैठक करने की बात कही।
बैठक में मंत्री ने बताया कि विधायकों, जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़कों के दिए विभिन्न प्रस्तावों को विभाग की कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (सीएमजीएसवाई) के बारे में निर्देशित किया कि सभी 150 की आबादी वाले गांवों, मजरों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है। अधिकारी, सभी जनप्रतिनिधियों से इस हेतु प्रस्ताव प्राप्त कर कार्ययोजना में शामिल कर 15 जुलाई तक सभी तैयारी पूर्ण कर लें। बरसात के मौसम के बाद माह अक्टूबर से युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सभी छोटे मजरों को पक्के संपर्क मार्ग से जोड़ने हेतु सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा।
मंत्री ने ऐसे सभी एक्सप्रेस वे, इनर रिंग रोड आदि के निर्माण से गांवों के संपर्क की भौतिक स्थिति बदल गई है तथा वहां निवासित आबादी गलत दिशा से आवाजाही कर रही है जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं, सभी को मौके पर जाकर जनप्रतिनिधियों के समन्वय से चिह्नित कर सड़क निर्माण की कार्ययोजना देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण को सरकार के पास धन का कोई अभाव नहीं है।
बैठक में सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, विधानपरिषद सदस्य विजय शिवहरे, विधायक डॉ. धर्मपाल, पक्षालिका सिंह, बाबूलाल, भगवान सिंह कुशवाह तथा विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह सहित लोकनिर्माण विभाग के सभी जिला व मंडलीय अधिकारीगण मौजूद रहे।