आगरा: शहर की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब भाजपा नेत्री शबाना खंडेलवाल पर एक दुकानदार ने जबरन दुकान खाली कराने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया। यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद भाजपा नेत्री द्वारा कथित रूप से खुद ही प्रॉपर्टी खरीदने की बात कहकर दबाव बनाने की बात सामने आई है।

पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया कि शबाना खंडेलवाल करीब आधा दर्जन लोगों के साथ उसकी दुकान पर पहुँचीं और धमकी दी कि यदि उसने दुकान खाली नहीं की, तो उसे महिलाओं के संगठन के ज़रिए झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें भाजपा नेत्री दुकानदार से तीखी बहस करती नज़र आ रही हैं।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, उक्त दुकान का लिखित अनुबंध करीब दस वर्ष पहले उनके मृतक चाचा द्वारा किया गया था। चाचा की मृत्यु के बाद परिवार ने तय राशि भी ली, लेकिन अब तक रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। इस विवाद को लेकर पीड़ित पक्ष ने पहले ही न्यायालय में वाद दायर कर रखा है।
शिकायत मिलने के बाद शाहगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता और पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, तत्पश्चात उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है, और विपक्षी दलों ने भाजपा से इस पर जवाब माँगना शुरू कर दिया है।