गोल्डन प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित
अभिभावकों के चेहरों पर दिखा गौरव का भाव
आगरा। मेहनत का फल अच्छे नतीजे और सम्मान के रूप में मिला तो विद्यार्थियों के चहरे खिल उठे। भारतीय सिंधु सभा, उ प्र (रजि०) द्वारा आवास विकास कालोनी स्थित होटल देवम में हाईस्कूल व इंटर में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 60 मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह सर्टीफिकेट प्रदान कर व पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जय झूलेलाल के जयकारे भी गूंजे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सोमनाथ धाम के योगी जहाजनाथ जी, सभा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार जोतवानी ने वरुणावतार भगवान झूलेलाल की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर तीर्थदास वरलानी, श्याम भोजवानी, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी, भगवान आवतानी भी मौजूद रहे। योगी जहाजनाथ जी द्वारा सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नरेश जोतवानी जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता के लिए मेहनत ही एकमात्र उपाय है। मेहनत का फल कभी न कभी हमेशा मिलता है। इसलिए जो भी करें, जिस क्षेत्र में करें मेहनत और मन लगाकर करें।
कार्यक्रम संयोजक सुन्दरलाल चेतवानी ने शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को अच्छे संस्कारों के लिए भी प्रेरित किया। अतिथियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को गोल्डन प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में उनके अभिभावक भी मौजूद थे, जो अपने बच्चों को पुरस्कृत होते देख गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। संचालन कार्यक्रम संयोजक सुन्दरलाल चेतवानी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेन्द्र पुरसनानी (जेठा भाई), संजय नोतनानी, के लाल त्रिलोकानी, लालचंद मोटवानी, वासुदेव चंदानी, नरेश लखवानी, आनन्द नोतनानी, गुलशन तुलसियानी प्रकाश मंगवानी सुरेश कल्याणी गुलाब सोनी टेकचंद सुखलानी विजय भाटिया, हरीश लालवानी, राम बाबानी, धनश्याम हेमलानी, टीकमदास मेठानी , मोहन धर्मानी, किरन वरियानी, कोमल चेतवानी, वर्षा धर्मानी, अंजली राधा धर्मानी नेहा फुलवानी नोतनानी, सोनू नोतनानी, सुरेश वरियानी आदि बहुत समाजसेवी उपस्थित थे