Agra News: बांग्लादेश में चिन्मय दास की रिहाई की मांग को लेकर बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन, सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

विविध

आगरा: बांग्लादेश में हिंदू संत और इस्कॉन पुंडरीक धाम के महंत चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजे जाने से पूरे देश मे रोष व्याप्त है तो हिंदूवादियों ने बांग्लादेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से जिला मुख्यालय पर महंत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया साथ ही राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंप कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई।

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश की पुलिस ने महंत चिन्मय कृष्ण दास पर राजद्रोह का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. मंगलवार को उनकी जमानत को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया. इधर, हिंदू संत की गिरफ्तारी के खिलाफ बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग सड़क पर उतर गये हैं. उन्हें जेल भेजने का विरोध कर रहे हैं.

ब्रज प्रांत संयोजक बजरंग दल दिग्विजय नाथ तिवारी का कहना है कि चिन्मय कृष्ण दास महाराज बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के प्रमुख है और सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता भी है. वह लंबे समय से बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यक समुदाय के हित के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के समय से ही हिंदुओं पर और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हिंसा लगातार बढ़ती चली जा रही है। इन घटनाओं के विरोध में हिंदुओं को एकजुट करने में चिन्मय कृष्ण दास महाराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जो बांग्लादेश को पूरी तरह से खटक रही है. चिन्मय कृष्ण दास महाराज की गिरफ्तारी करके बांग्लादेश पुलिस अल्पसंख्यक समुदाय के हित के लिए जो आंदोलन चल रहा है उसे दबाना चाहती है

विहिप नेता सुनील पाराशर ने कहा कि हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे ये हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। विहिप इसके खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाएगा। उन्होंने चिन्मय दास की तुरंत रिहाई की मांग की।

हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अगर भारत सरकार इस मामले में बांग्लादेश से वार्ता कर हस्तक्षेप नहीं करेगी तो हिंदूवादी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे।

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर बजरंग दल में रोष, हिंदुओं के हित की लड़ रहे हैं …