आगरा: भगत हलवाई की साकेत कालोनी शाहगंज स्थित दुकान पर विगत देर रात्रि हथियारबंद बदमाशों ने चौकीदार पर हमला कर दिया। हमले में गार्ड के चेहरे पर चोट लगी है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चौकीदार की तहरीर पर थाना शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शाहगंज थाना क्षेत्र की साकेत कालोनी में भगत हलवाई की शाखा है। घटना के वायरल हुए वीडियो के अनुसार, मंगलवार देर रात को दुकान के बाहर चौकीदार ऊंघ रहा था। रात करीब सवा बजे एक नकाबपोश युवक यहां पहुंचे। एक के हाथ में लोहे की रॉड थी। दूसरे के हाथ में तमंचा था। तीनों ने आकर ऊंघ रहे चौकीदार को हिलाकर जगाया और एक युवक ने तमंचा तान दिया। दूसरे ने लोहे की रॉड तान ली। इसके बाद उससे मारपीट करने लगे। चौकीदार ने एक बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद दो युवक भाग निकले। तीसरे ने रॉड से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद तीसरा युवक भी रॉड छोड़ भाग निकला।
दुकान के संचालक प्रदीप भगत और शिवम भगत का कहना है कि हमले के पीछे कारणों के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। चौकीदार सिक्योरिटी एजेंसी का कर्मचारी है। हमले को लेकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। थाना प्रभारी शाहगंज ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों का पता लगाया जा रहा है।