Agra News: पिता की डांट से नाराज बेटे ने खुद को गोली मारकर जान दी

Crime

आगरा: ईदगाह स्थित फायर सर्विस स्टेशन में बने सरकारी क्वार्टर में रहने वाले दसवीं कक्षा के छात्र ने पिता की डांट से नाराज होकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बाद में परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर इटावा चले गए।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, छात्र के पिता मुन्ना लाल फायर सर्विस स्टेशन में कार्यरत हैं। वह अपने परिवार के साथ स्टेशन में बने क्वार्टर की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर बी-17 में रहते हैं। उनके तीन बेटी और एक बेटा अभिनव था। अभिनव आगरा के शिवालिक पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था।

जानकारी के अनुसार बाप-बेटे के बीच किसी को ऑनलाइन दो हजार रुपये भेजे जाने पर कहासुनी हो गई थी। बेटे का कहना था कि उसने दिल्ली में रहने वाली बड़ी बहन को रुपये ट्रांसफर किए हैं पर पिता को बेटे की बात सही नहीं लग रही थी। बहन के पास रुपये पहुंचे नहीं थे। ऐसे में बात बढ़ गई और पिता ने अभिनव को डांटा और बाद में ड्यूटी पर चले गए।

पिता के ड्यूटी पर जाने के बाद अभिनव ने बुधवार की रात घर के कमरे में तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मां और बहनें कमरे में आईं। साथ ही आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। परिजन बेटे को तत्काल एसएन इमरजेंसी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नाई की मंडी पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. यहां से परिजन शव को लेकर अपने पैतृक गांव इटावा ले गए हैं।