Agra News: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की कूलर के करंट ने ले ली जान, गांव में पसरा मातम

स्थानीय समाचार

आगरा। ज़िले के पिड़ौरा थाना क्षेत्र के गांव गुर्जा शिवलाल से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के जवान अनिल परिहार की मंगलवार को कूलर में करंट लगने से मौत हो गई। वह कुछ दिन की छुट्टी पर अपने घर आए थे, लेकिन एक मामूली सी लापरवाही ने पूरे परिवार को जीवन भर का दर्द दे दिया।

अनिल परिहार घर के आंगन में रखे कूलर में पानी डाल रहे थे, तभी करंट दौड़ गया। वह ज़मीन पर गिर पड़े। जब तक परिवार कुछ समझ पाता, तब तक अनिल की सांसें थम चुकी थीं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जवान की मौत की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। माता-पिता, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को बिलखता हुआ छोड़ गया। वह पूरे परिवार का सहारा था, अब घर की दीवार जैसे ढह गई हो।

शहीद जवान की अंत्येष्टि सैन्य सम्मान के साथ की जाएगी। सेना की ओर से अधिकारी गांव पहुंच चुके हैं। ग्रामीणों की आंखों में आंसू हैं, लेकिन गर्व भी है कि यह बेटा देश की सेवा करते हुए लौटा है।

गांववालों ने कहा- जो बेटा दुश्मनों से लड़कर लौटा था, वह एक कूलर के करंट से हार गया। काश ज़रा सी सतर्कता होती, तो यह हादसा टल जाता। इस घटना ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ा है, बल्कि पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।