उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। बीते कई दिनों से कई जिलों में धूप नहीं निकली है। मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ और दिनों तक शीतलहर का कहर जारी रहेगा। बढ़ती सर्दी को देखते हुए आगरा जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के पांचवी तक के स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
इसके साथ ही 15 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश होने के कारण 12वीं तक के विद्यालयों का अवकाश रहेगा। हालांकि, स्कूलों के खुलने के बाद उनकी टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है। 16 जनवरी से कक्षा 6 और इससे ऊपर के विद्यालय दोपहर 11:00 से 3:30 तक संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, यूपी में बीते कई दिनों से लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है। कई जिलों में शीतलहर के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसको देखते हुए नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के स्कूलों की छुट्टियां भी कर दी गयीं हैं।
-एजेंसी