Agra News: ताजनगरी के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश, 12 को फिर से लगेगी क्लास

स्थानीय समाचार

आगरा। ताजनगरी में लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थानों में 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित कर दिया है।

भीषण ठंड और कम दृश्यता बनी वजह

प्रशासन के अनुसार, सुबह और शाम के वक्त कोहरा इतना घना है कि दृश्यता (Visibility) न के बराबर रह जाती है, जिससे सड़कों पर हादसों का खतरा बढ़ गया है। साथ ही, बर्फीली हवाओं के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ने की आशंका थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

अब 12 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

सरकारी आदेश के मुताबिक, 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद 11 जनवरी को रविवार होने के कारण अब सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 12 जनवरी 2026 को पुनः खोले जाएंगे।

​आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई

जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने सभी स्कूलों को कड़ी चेतावनी दी है कि वे इस आदेश का पूर्णतः पालन करें। यदि कोई भी स्कूल (चाहे वह निजी हो या सरकारी) इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अभिभावकों ने भी प्रशासन के इस संवेदनशील फैसले की सराहना की है। उनका कहना है कि इस भीषण ठंड में बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा था और यह निर्णय पूरी तरह से बच्चों के हित में है।