आगरा। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और कानूनी संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने इस वर्ष भी 15 से 24 दिसंबर तक ‘ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा’ मनाने की घोषणा की है। अभियान की औपचारिक शुरुआत से पहले वाटरवर्क्स स्थित अतिथिवन में आज पखवाड़े का पोस्टर जारी किया गया।
पोस्टर विमोचन के दौरान ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद मुरारी लाल गोयल ‘पेन्ट’ ने बताया कि यह वार्षिक पखवाड़ा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, बाजार की भ्रामक रणनीतियों, ठगी–धोखाधड़ी से बचाव और शिकायत निवारण व्यवस्थाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
15 दिसंबर को भव्य ग्राहक जागरूकता रैली
पखवाड़े की शुरुआत 15 दिसंबर को एक बड़ी जागरूकता रैली से होगी। इस रैली में उपभोक्ता अधिकार, भ्रामक विज्ञापन, ऑनलाइन फ्रॉड और शिकायत निवारण तंत्र से संबंधित संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
रैली का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सतर्क करना और उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी देकर सशक्त बनाना है।
24 दिसंबर, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर होगा मुख्य कार्यक्रम
पखवाड़े का मुख्य आयोजन 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर होगा। इस कार्यक्रम में कानूनी विशेषज्ञ और उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता उपभोक्ताओं को उनके कानूनी विकल्पों, शिकायत निवारण प्रक्रिया, उपभोक्ता आयोग की कार्यप्रणाली और बाजार में सुरक्षित लेनदेन के उपायों के बारे में मार्गदर्शन देंगे।
ग्राहक पंचायत के अनुसार यह आयोजन उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
गोष्ठियों और आयुष्मान कार्ड शिविरों की भी होगी श्रृंखला
अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर ग्राहक जागरूकता गोष्ठियां आयोजित होंगी, जिनमें कानूनी विशेषज्ञ उपभोक्ताओं को ठगी और भ्रामक दावों से बचाव के उपाय बताएंगे।
साथ ही आयुष्मान कार्ड कैम्प भी लगाया जाएगा, जिससे लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से जुड़ने में सहायता मिलेगी।
ग्राहकों को सशक्त बनाने का बड़ा प्रयास
कार्यक्रम संयोजक सुमन गोयल ने कहा कि “बाजार में ग्राहक को राजा कहा जाता है, लेकिन जानकारी के अभाव में वही सबसे ज्यादा ठगा जाता है। यह पखवाड़ा उपभोक्ताओं को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।”
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में इंद्र भूषण कुलश्रेष्ठ, हरिओम गोयल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, राजेश प्रकाश मित्तल, प्रदीप लूथरा, कुमकुम उपाध्याय और पूजा जैन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

