Agra News: ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, आठ से 55 साल तक के खिलाड़ी दिखा रहे दम

विविध

आगरा। शुक्रवार को आगरा पब्लिक स्कूल, अरतौनी में आयोजित ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। मुख्य अतिथि महेश शर्मा, अनिकेत शर्मा, कैप्टन शीला बहन, ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, अंजुम काजी, शगुफ्ता मुल्ला व मेघा रॉबर्ट ने तिरंगे रंग के गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन क्षणों में राष्ट्रप्रेम और खेल भावना की अद्भुत झलक देखने को मिली।

चैंपियनशिप के संयोजक और रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रजत विज और आगरा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेश शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता भारत में दूसरी बार और आगरा में पहली बार आयोजित की जा रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली, नागालैंड, असम और अन्य राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागी इस भव्य आयोजन में जुटे हैं।

बेंच रेस्ट शूटिंग तकनीकी और मानसिक संतुलन की कसौटी है। हिना विज ने बताया कि खिलाड़ी बेंच पर बैठकर कुशन पर कोहनी टिकाकर PCP राइफल (.177 कैलिबर) से 25 मीटर दूरी पर बेहद सूक्ष्म लक्ष्यों पर निशाना साधते हैं। हर प्रतिभागी को 20 मिनट में कम से कम 25 टारगेट पूरे करने होते हैं। यानि हर शॉट में संयम, सटीकता और साहस। प्रथम दिवस पर अभ्यास मैचों का आयोजन किया गया, जिसमें 14 शूटिंग टेबल्स पर खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में 50 एनसीसी कैडेट्स और शहर के कई युवा व स्कूली छात्र-छात्राएं भी हिस्सा ले रहे हैं। आगरा पब्लिक स्कूल की उच्च गुणवत्ता वाली शूटिंग रेंज, सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्थाएं आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनुभूति दे रही हैं।

आयोजन की कमान संभाले हुए हैं हिना विज और रजत विज, जो स्वयं तीन बार विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2024 में स्पेन में ‘बेस्ट शूटर’ का सम्मान प्राप्त कर चुके इन खिलाड़ियों की अगुवाई में चैंपियनशिप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास जारी है।

प्रतियोगिता का फाइनल राउंड शनिवार, 17 मई की सुबह आयोजित किया जाएगा। इसके बाद भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ चैंपियनशिप का समापन होगा।