आगरा, उत्तर प्रदेश: 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगरा में एक दिल छू लेने वाली घटना हुई। शहर में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान एक युवक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के समय, आगरा की एसीपी (महिला अपराध) डॉ. सुकन्या शर्मा भी जुलूस में मौजूद थीं। उन्होंने बिना एक पल गंवाए तुरंत युवक को प्राथमिक उपचार दिया और उसे जिला अस्पताल भेजा।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शहर में एक जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे थे। इसी दौरान, एक युवक अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। युवक की हालत देखकर जुलूस में मौजूद लोग घबरा गए।
युवक के बेहोश होने की सूचना मिलते ही एसीपी सुकन्या शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने युवक की हालत का जायजा लिया और तुरंत उसे प्राथमिक उपचार देना शुरू किया। उन्होंने युवक को होश में लाने के लिए सीपीआर दिया और उसे सांस लेने में मदद की।
प्राथमिक उपचार के बाद, एसीपी सुकन्या शर्मा ने युवक को तुरंत जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
https://x.com/madanjournalist/status/1912057827688059050
यह वीडियो सोशल साईट X (Former Twitter ) पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर की गई है