Agra News: सेल्फी पॉइंट पर शिरोज फेयर का एडीए वीसी ने किया शुभारंभ

विविध

आगरा। शीरोज़ हैंगआउट कैफ़े आज अपने दस वर्ष के सफर का जश्न मना रहा है। इस कैफे ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। छांव फाउंडेशन द्वारा कैफे के दस साल पूरे होने पर आयोजित शिरोज फेयर प्रारंभ हो चुका है।

रविवार को ‘आई लव आगरा’ सेल्फ़ी पॉइंट, फतेहाबाद रोड पर पूर्वाह्न में आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने फेयर का उद्घाटन किया। फेयर शाम 8 बजे तक चलेगा, जिसेमं कला, शिल्प, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लाइव प्रदर्शन और जागरूकता संवाद जैसे विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

मेले का उद्घाटन करते एडीए वीसी ने कहा कि वे यहां आकर बहुत खुश हैं। यहां आज बहुत से सेल्फ ग्रुप के द्वारा बनाए गए उत्पाद देखने को मिले। उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर उपस्थित बच्चों को एसिड अटैक सरवाइवर्स से प्रेरणा लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं सबसे सीखती हैं और यहां आकर भी बहुत कुछ सीखा है। सेल्फी प्वाइंट एक अच्छा स्थल है। आगरा के लोगों को यहां निरंतर प्रोग्राम करने रहने चाहिए।

छांव फाउंडेशन एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य अनिल शर्मा ने बताया कि फेयर में शाम छह बजे से केक सेरेमनी और सुधीर नारायण की गीत संध्या होगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान होंगी।

छांव फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रयास एसिड अटैक सर्वाइवर्स के सशक्तिकरण और ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शीरोज फेयर में रचनात्मकता, सशक्तिकरण, और सामाजिक जागरूकता का खूबसूरत संगम प्रस्तुत किया गया है।