Agra News: दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली चलाने का आरोप, पुलिस मौके पर

Crime

आगरा: थाना एत्माद्दौला के ट्रांसयमुना कॉलोनी में घर मे घुसकर गोली चलाने का मामला सामने आया है। आकाश ने बताया है कि वह फिरोजाबाद में गमी में से शामिल होकर वापस अपने घर आया था। अचानक से कुछ लोग दोपहर के समय घर के अंदर घुस आए और गोली चला दी। आकाश का मोबाइल भी छीनकर ले गए हैं।

आकाश के अनुसार उसका विवाद उसके ससुरालीजनों से चल रहा है। घटना के पीछे उसको ससुरालीजनों पर ही शक है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से आस पड़ोस में रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए। सूचना पर मौके पर पहुँची थाना एत्माद्दौला पुलिस भी मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।