Agra News: लेखपाल ने अधिवक्ता का गला पकड़ा और फाड़े कपड़े, बाह तहसील में वकीलों का भारी हंगामा

स्थानीय समाचार

आगरा। तहसील बाह में एक लेखपाल पर अधिवक्ता का गला पकड़कर अभद्रता करने, कपड़े फाड़ने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद तहसील के अधिवक्ताओं में जबरदस्त रोष है। आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।

बाह बार एसोसिएशन के सह सचिव एवं अधिवक्ता देवीचरन सिंह ने थाना बाह में दी गई तहरीर में बताया कि 20 जनवरी को वह अपने एक पक्षकार के कार्य से आरईओ कार्यालय, बाह पहुंचे थे। इसी दौरान कार्यालय में उदयपुर खालसा में तैनात लेखपाल जितेंद्र शर्मा मौजूद था। आरोप है कि बातचीत के दौरान लेखपाल ने अचानक आपा खो दिया और अधिवक्ता के साथ अभद्रता करते हुए उनका गला पकड़ लिया। हाथापाई के दौरान अधिवक्ता का स्वेटर भी फट गया।

अधिवक्ता का आरोप है कि लेखपाल ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। उन्होंने दावा किया कि पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिससे आरोपों की पुष्टि होती है।

घटना की जानकारी मिलते ही तहसील के अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोतवाली परिसर में एकत्रित हुए और आरोपी लेखपाल के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।