Agra News: महादेव जी महाराज ट्रस्ट के शिविर में 60 लोगों ने किया रक्तदान

विविध

आगरा। महादेव जी महाराज विराजमान ट्रस्ट द्वारा गांव सुचेता में सीताराम की बगीची में आयोजित किये गये रक्तदान शिविर 60 लोगों ने रक्तदान किया। ट्रस्ट की ओर से सभी रक्तदाताओं को दो लीटर दूध की बोतल प्रदान की गई।

रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि किसान नेता मोहन सिंह चाहर, बिचपुरी के ब्लॉक प्रमुख सोनू दिवाकर, पूर्व विधायक कालीचरन सुमन थे। रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ और शाम तक चला। इस दौरान 60 गांववासी रक्तदान करने के लिए शिविर में पहुंचे।

महादेव जी महाराज विराजमान ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिशंकर खंडेलवाल ने इस मौके पर कहा कि ट्रस्ट का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से रक्तदान कराकर लोगों का जीवन बचाएं।

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मुरारी खंडेलवाल, सचिव राहुल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, संगठन मंत्री शिवा खंडेलवाल, दिनेश प्रजापति भी इस दौरान मौजूद रहे।