Agra News: रोडवेज बस में पकड़ा गया 280 किलो सड़ा खोया, FSDA ने मौके पर ही कराया नष्ट

WORLD

आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस से लगभग 56 हजार रुपये मूल्य का 280 किलो खोया जब्त किया। खराब गुणवत्ता और दुर्गंधयुक्त पाए जाने पर सम्पूर्ण खोये को खुले मैदान में गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया।

सहायक आयुक्त (खाद्य) महेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि ईदगाह बस स्टैंड से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस में बड़ी मात्रा में संदिग्ध खोया भेजा जा रहा है। इसी आधार पर पूर्वाह्न करीब 11:45 बजे विभागीय टीम ने बालूगंज पुलिस चौकी पर उत्तर प्रदेश परिवहन की बस (UP78 JT 3634) को रोककर निरीक्षण किया। जांच में बस में चार बोरियों में भरा 280 किलो खोया मिला, जिसकी बाजार कीमत लगभग 56 हजार रुपये आंकी गई।

खोये के स्वामित्व के बारे में पूछताछ करने पर परिचालक अखिलेश ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने इसे ईदगाह बस स्टैंड पर पलवल भेजने के लिए लादा था। जांच टीम के निर्देश पर परिचालक ने संबंधित व्यक्ति से फोन पर संपर्क कर उसे मौके पर बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचा। मुनादी कराने के बाद भी कोई दावेदार सामने नहीं आया।

निरीक्षण के दौरान खोये से तेज दुर्गंध आ रही थी और इसे अत्यंत अस्वच्छ परिस्थितियों में रखा पाया गया। पैकेटों के आसपास मक्खियों और मच्छरों की भरमार थी। त्वरित परीक्षण में खोया उपभोग के योग्य नहीं पाया गया, जिसके बाद इसे नियमानुसार नष्ट कर दिया गया।