Agra News: एमडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान पर 8 अप्रैल से शुरू होगा भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव, 10 को छिपीटोला स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ होगी शोभायात्रा

विविध

आगरा। दिगम्बर जैन परिषद के तत्वावधान में कल से भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव एमडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान पर आर्यिका श्री 105 पूर्णमती माता जी के सानिध्य में 11 अप्रैल तक मनाया जाएगा।

कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन ने बताया कि इस वर्ष भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर चार दिवसीय कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किये जायेंगे। जिसको लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दिन यानि कल प्रातः 7.30 बजे से देव दर्शन, श्रीजी को श्रीफल भेंट, 8.00 बजे पूज्यनीय आर्यिका श्री 105 पूर्णमती माता जी का भव्य मंगल प्रवेश हरीपर्वत पर, 8.15 बजे अंहिसा स्तूप पर ध्वजारोहण, 8.45 बजे मुख्य पण्डाल पर ध्वजारोहण, पण्डाल शुद्धि एवं उद्घाटन, तदोपरान्त मंगल प्रवचन, सायं 6.45 पर व्यापार मेले का उ‌द्घाटन, 7.00 बजे भव्य मंगल आरती व 7.30 बजे लाइट एण्ड साउण्ड शो (जैन दर्शन पर आधारित) कार्यक्रम होगें।

परिषद के महामंत्री एवं मुख्य संयोजक सुनील जैन ठेकेदार ने बताया कि 09 अप्रैल को प्रातः 8.30 बजे विश्व नवकार महामंत्र दिवस, 9 बजे मंगल प्रवचन, प्रातः 10 बजे से अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा द्वारा विशाल स्वास्थ्य एवं आगरा दिगम्बर जैन परिषद द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। दोपहर 2 बजे से महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें मेहन्दी, रंगोली, बन्दनवार, मंगल कलश, चित्रकला, पोस्टर बनाओ, थाल सजाओ, निबन्ध, व्यंजन व सलाद आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जाएंगी। सायं 7 बजे से मानस्तम्भ की महाआरती, 7.30 बजे माता जी के सानिध्य में ध्यान साधना शिविर (लाइट एवं साउण्ड के साथ) व रात्रि 8 बजे से ओपन माइक प्रतियोगिता कार्यक्रम (भजन, कहानी, कविता, नृत्य जैन धर्म पर आधारित) आदि का मंचन मुख्य पंडाल पर होगा।

उन्होंने बताया कि दस अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे से भगवान महावीर की जन्मकल्याणक की विशाल रथयात्रा श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर, छिपीटोला से आरम्भ होकर साईं की तकिया, धौलपुर हाउस, रावली, कलक्ट्रेट, ढाकरान चौराहा, सदरभट्टी, मीरा हुसैनी, मोती कटरा, हॉस्पीटल रोड, अग्रसेन चौक फब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, दरेसी नं० 1 व 2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी, धुलियागंज, सिटी स्टेशन रोड, घटिया, मण्डी सईद खाँ होती हुयी अपरान्ह तीन बजे कुण्डलपुर नगर एमडी जैन इण्टर कॉलेज के मैदान पर पहुंचेगी।

रथोत्सव समिति में मनोज जैन, मुरारी लाल जैन, अच्छे जैन, राकेश कुमार जैन, संजीव जैन, दीपक जैन आदि को रखा गया है।

मुख्य पाण्डाल में पूजन, माता श्री जी के प्रवचन व श्रीजी का 1008 कलशों से अभिषेक किया जायेगा। कलशाभिषेक पश्चात् श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन महासभा द्वारा वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं।

परिषद के अर्थमंत्री राकेश जैन परदे वालों ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण नौ अप्रैल को सायं 7 बजे से मुख्य पांडाल में महिला मण्डलों द्वारा संगीतमयी आरती, रात्रि 8.30 बजे से ओपन माइक प्रतियोगिता कार्यक्रम (भजन, कहानी, कविता, नृत्य जैन धर्म पर आधारित) की प्रस्तुति की जायेगी। दस अप्रैल को रात्रि 8 बजे से पालन हारे का पालना व बधाई की प्रस्तुति की जायेगी। जिसमें सभी महिला मण्डल अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देगें। 11 अप्रैल को रात्रि 7बजे से सम्मान समारोह रात्रि 8 बजे से आगरा दिगंबर जैन परिषद के 90 वर्षीय इतिहास को दर्शाने वाली स्मारिका प्रेरणा का विमोचन किया जाएगा।

रात्रि 9 बजे कवि सम्मेलन का मुख्य मंच पर आयोजन होगा। जिसमें मुख्य रूप से कवि हरीओम पवार, सौरभ सुमन, सुदिप, श्रृद्धा शौर्य, आयुशी खरेचा, प्रतीक गुप्ता व अखिलेश जैन शामिल हैं।

कार्यक्रम के संयोजक अनन्त जैन ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत चारों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। पूरे कार्यक्रम स्थल को आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया जा रहा है व कलकत्ता से आये कारीगरों द्वारा मुख्य पण्डाल बनाया जा रहा है। जिसमें सभी चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगें व कार्यक्रम स्थल पर पावापुर का जल मन्दिर व कैलाश पर्वत की झांकियां आकर्षण का केन्द्र होंगी। समूचे परिसर को भगवान महावीर के गृहस्थ अवस्था के नन्दार्वत महल का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है, जिसको बनाने में बंगाल से आये कारीगर लगे हुए हैं।

मीडिया प्रमारी आशीष जैन मोनू ने बताया कि 11 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में श्रीजी का अभिषेक, दैनिक पूजन व संगीतमय भगवान महावीर विधान (मंगल सानिध्य पूर्णमती माता जी ससंघ) दोपहर 1:00 बजे से आगरा दिगम्बर जैन परिषद की साधारण बैठक तथा दोपहर 3 बजे श्री जी के कलशाभिषेक तदोपरान्त रथयात्रा की वापसी छिपीटोला के लिए होगी। सायं 7:00 बजे सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

पत्रकार वार्ता में प्रदीप जैन पीएनसी, जितेंद्र कुमार जैन, प्रसाद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थ मंत्री विमल जैन ज्योति नगर, अशोक जैन पूर्व डिप्टी मेयर , मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू। पवन जैन, शैलेंद्र जैन, प्रवीण जैन नेताजी, सतीश चंद्र जैन। सौरभ जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, शुभम जैन। सुशील, राकेश जैन बजाज आदि उपस्थित थे।