आगरा। आगरा के रियल एस्टेट और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। आगरा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में शनिवार को अटलपुरम-ककुआ भांडई आवासीय योजना में तीन मंजिला कन्वेंशन सेंटर और लगभग 500 कमरों वाले फाइव स्टार होटल के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस निर्णय से न सिर्फ अटलपुरम टाउनशिप की महत्ता बढ़ेगी, बल्कि आगरा की व्यावसायिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नया आधार मिलेगा।
आयुक्त कार्यालय स्थित लघु सभागार में आयोजित एडीए की बैठक में प्रस्ताव का विस्तार से मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसमें बताया गया कि कन्वेंशन सेंटर में हॉल, मीटिंग रूम, वीआईपी लाउंज, एडमिन ऑफिस और पार्किंग जैसी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही एक अलग तीन मंजिला इमारत में बैंक्वेट हॉल, बड़ा ऑडिटोरियम, दो छोटे हॉल और वीआईपी टॉप फ्लोर बनेगा।
साथ ही प्रस्ताव में एक भव्य फाइव स्टार होटल भी शामिल है जिसमें 500 के आसपास कमरे होंगे, जिससे आगरा को विश्वस्तरीय कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में उभारने में मदद मिलेगी।
प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान विभिन्न सुझाव सामने आए, जिन्हें सम्मिलित करने और नियमानुसार क्रियान्वयन के लिए मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सहमति प्रदान की। साथ ही, उन्होंने अंतिम डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक में मेहताब बाग ग्यारह सीढ़ी पर होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई। अब ये कार्यक्रम हर शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे, और इनमें ब्रज क्षेत्र से जुड़े कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। ये आयोजन नीरी की पर्यावरणीय गाइडलाइन के अनुसार होंगे।
बैठक में एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि आगरा इनर रिंग रोड के दूसरे चरण का 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।
ताजनगरी फेस-2 में बने 488 दुर्बल आय वर्ग आवासों की स्ट्रक्चरल सेफ्टी की जांच आईआईटी रुड़की द्वारा की गई है। टीम ने अगली सप्ताह रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया है।
प्रकाश एन्क्लेव, मौजा नगला पदी, एनएच-2 स्थित भूखंड संख्या-04 का भू-उपयोग “बाजार स्ट्रीट” से बदलकर “नर्सिंग होम” करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। तीन सदस्यीय समिति द्वारा प्रस्ताव का परीक्षण किया गया था।
ग्राम ककुआ, भांडई क्षेत्रफल 138.53 हेक्टेयर में प्रस्तावित अटलपुरम टाउनशिप योजना के संशोधित ले-आउट को भी बोर्ड से स्वीकृति मिली।
बोर्ड सदस्य शिवशंकर शर्मा ने एनओसी प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया कि प्राधिकरण कई ऐसी अनावश्यक एनओसी मांगता है जिनका कोई औचित्य नहीं। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि बिना कारण मांगी जा रही एनओसी समाप्त हों, और एक निर्धारित समयसीमा में एनओसी जारी की जाए। यदि देरी होती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की व्यवस्था बनाई जाए।
चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क में प्रस्तावित स्काई डाइनिंग प्रोजेक्ट को बोलियाँ न मिलने के चलते निक्षेपित कर दिया गया है। कई बार RFP जारी की गईं, लेकिन कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ।
-एत्मादपुर मदरा की 8.963 हेक्टेयर भूमि, जो पहले कन्वेंशन सेंटर के लिए प्रस्तावित थी, अब बल्क में विक्रय हेतु स्वीकृत की गई है।
-भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत आगरा महायोजना-2031 के लिए जोनल प्लान्स तैयार करने का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया।
बैठक में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुण मौली, सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार सिंह, सहयुक्त नियोजक स्मिता निगम सहित अन्य सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे।