आगरा: जाट क्षत्रिय वीरांगना महासभा ने मजदूरी करने वाली महिलाओं के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर

विविध

आगरा। जयपुर हाउस स्थित शांति स्वीट्स परिसर पर महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जाट क्षत्रिय वीरांगना महासभा की ओर से सोमवार को घरेलू सेविकाओं और दिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने डॉ. अमन प्रिया सिंह, डॉ. अंजना चौधरी, डॉ. अक्षरा सिंह और डॉ. नीतू चौधरी के परामर्श का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट डॉ. प्रमिला शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

अध्यक्ष सुनीता सिंह ने बताया कि निर्धन वर्ग की घरेलू सेविका और दहाड़ी मजदूरी करने वाली महिलाओं को जीवन यापन करने दौरान कई बीमारियों से ग्रसित हो जाती है और इलाज नहीं कर पाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने उनका पूर्ण नि:शुल्क चेकअप कराया और उपहार स्वरूप एक एक साड़ी भी भेंट की

 

एडवोकेट प्रमिला शर्मा ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मजदूरी करने वाली महिलाओं का शोषण ना हो इसके लिए उन्हें अपने अधिकारों के बारे में भी जानना जरूरी है। इस उन्होंने महिलाओं के अधिकारों से उन्हें अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता नीतू चौधरी ने किया। सभी का धन्यवाद महामंत्री अनिता चौधरी ने दिया।

इस अवसर पर सुनीता चौधरी, विनीता चौधरी, संगीता चाहर, सीमा सिंह, सीमा चाहर, अनीता चाहर,पारुल सिंह, पुष्पा चौधरी, निशा चौधरी, रेनू नोहवार, मोनिका फौजदार, मनीषा सिंह, अल्पना चौधरी आदि मौजूद रही |

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.