आगरा। उत्तर भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव जनकपुरी में गुरुवार रात सिया पति राम की एक झलक पाकर लाखों नर नारी हर्षित, पुलकित और अभिभूत नजर आए।
पुष्पांजलि हाइट्स स्थित जनवासा से घोड़ों पर सवार होकर भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप और रथ पर सवार माता जानकी नगर भ्रमण करती हुईं जब जनक महल पहुंची तो रामचंद्र भगवान के जयकारों से पूरी मिथिला नगरी गूंज उठी।
जनक मंच पर राजा जनक आलोक अग्रवाल, माता सुनयना आरती अग्रवाल, श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप) और श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सभी स्वरूपों की अगवानी की।
इससे पूर्व केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने संयुक्त रुप से प्रभु सियाराम की युगल तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर मंचीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग, संयोजक भरत शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल, दिनेश नौहवार, अखिलेश धर गौड़, चंद्रवीर फौजदार और राहुल गुप्ता प्रमुख रूप से साथ रहे।
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
रमन अग्रवाल के संचालन में जनक मंच पर आगरा के सुमधुर भजन गायकों ने राम भक्ति का ऐसा रसरंग घोला कि पूरी मिथिला नगरी भाव विभोर हो गई।
बॉलीवुड सिंगर चंचल उपाध्याय ने तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को डरे और राम नाम की माला जपेगा कोई दिलवाला जैसे भजनों से चार चांद लगाए वहीं डॉक्टर सुजाता अग्रवाल ने दुल्हनी गावहुं मंगलचार, हमारे घर आए राजा राम भरतार से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
सेंड कौनरेड की दीपाली सिंह के निर्देशन में गति सिंह, अहाना, अक्षय प्रताप और आदित्य अग्रवाल ने हनुमान चालीसा और शिव तांडव की बेहतरीन प्रस्तुति दी। रत्नम, हर्षित, रितिका अग्रवाल और अनामिका मिश्रा ने भी सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, श्रीमती मधु बघेल और डॉ. रोली तिवारी मिश्रा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.