आगरा। गर्मी के लिए लिहाज से आगरा में आने वाले दिन असहनीय होने वाले हैं। अमूमन अप्रैल में ऐसा होता नहीं है, लेकिन इस बार अप्रैल में ही प्रचंड गर्मी पड़ने जा रही है।
आगामी सप्ताह में आगरा में तापमान तेज़ी से बढ़ने वाला है। यह 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, 16 अप्रैल को आगरा का तापमान 43°C तक पहुंच सकता है जबकि 17 से 19 अप्रैल के बीच यह 44°C से 45°C तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। इस दौरान लू भी चलने की आशंका है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
लू और स्वास्थ्य पर प्रभाव:
तापमान 40°C से ऊपर जाने पर हवा में नमी नगण्य हो जाती है तो लू चलने की संभावना बढ़ जाती है। इससे हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, चक्कर आना और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इस स्थिति में बुजुर्गों, बच्चों और हृदय या श्वसन संबंधी रोगियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
चिकित्सक ने दी सलाह
दिन में बार-बार पानी पीते रहें। सिर और शरीर को ढकें और अच्छा हो कि धूप में निकलते समय टोपी या छाता का उपयोग करें। धूप से बचाव के लिए धूप के चश्मे और सनस्क्रीन का प्रयोग करें। अच्छा हो कि दोपहर में बाहर ही न निकलें। खासकर दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। बुजुर्गों और बच्चों का इस मौसम में खास ध्यान रखे जाने की जरूरत होती है। उन्हें धूप और गर्मी से बचाएं।