आगरा: तेज़ आंधी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, दिखाई देना बंद हुआ ताज़महल, होर्डिंग्स-पेड़ गिरे

City/ state Regional

आगरा: शाम को करीब चार साढ़े आसमान पर बादल छा गए। तेज हवाएं चलने लगीं। शाम पांच बजे हवाएं धूलभरी आंधी में बदल गईं। तेज आंधी ने शहर से देहात तक जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। धूलभरी आंधी के कारण शहर में कई स्थानों पर होर्डिंग्स और रूफटॉप होर्डिंग गिर पड़े तो कई पेड़ धराशायी हो गए और कुछ पेड़ की शाखाएं टूट गईं। कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए हैं।

तेज आंधी से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर विज्ञापन के लिए लगाया गया लोहे के होर्डिंग का भारी-भरकम ढांचा गिर गया, जिससे लोग बाल-बाल बचे। लोंगो ने इस होर्डिंग के भारी-भरकम ढांचे के गिरने की लाइव वीडियो बनाई और उसे वायरल कर दी।

दूसरी घटना खेरिया मोड़ चौराहे की है। तेज धूल भरी आंधी के बीच चौकी के पास लगे लोहे के होर्डिंग का ढांचा गिर पड़ा। यह ढांचा चौकी के बाहर खड़ी गाड़ी पर जाकर गिरा। गनीमत थी कि उस दौरन कोई वाहन वहा से नही गुजरा और न ही गाड़ी में कई था नही तो हादसा बड़ा हो सकता था।

देवरी रोड पर धूल भरी आंधी के बीच सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर पड़ा और वाहन एक दूसरे से टकराने से बच गए। लोगों की सूझबूझ के चलते टक्कर नहीं हुई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

फतेहपुर सीकरी में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई। जिससे एक ओर भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं दूसरी ओर हजरत शेख सलीम चिश्ती दरगाह के मेले में लगी दुकानदारों की आफत आ गई। कई दुकानें आंधी में उड़ गईं। मेले में भगदड़ मच गई।

तेज आंधी के कारण मस्ता के बगीची मोहन गड़ इलाके के पास कागज की फैक्ट्री में लगा पेड़ अचानक से गिर गया। पेड़ के गिरने से फैक्ट्री की दीवार भी गिर गई जिसके गिरने से बीच रोड पर खड़ी गाय पेड़ के नीचे दब गई। पेड़ के नीचे दब जाने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर थाना छत्ता की जीवनी मंडी चौकी इंचार्ज सूचना पर मौके पर आ गए व थाना हरिपर्वत लंगड़े की चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर आए सभी अधिकारियों ने पेड़ काटने वाले को बुलाया है, पेड़ को काट कर रास्ता साफ कराया जा रहा है।

तेज़ आंधी में गायब हुआ ताज़महल, टर्न स्टाइल गेट बंद होने से पर्यटक फंसे, होर्डिंग्स गिरे

रविवार शाम को आई तेज आंधी के कारण कुछ देर के लिए ताजमहल गुम हो गया। धूल भरी आंधी के कारण चारों ओर धुंध सी छा गयी और लोग उससे बचने के लिए इधर उधर भगाने लगे। कुछ देर बाद हल्की बारिश शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली और ताजमहल फिर दिखने लगा। तेज आंधी व बारिश से समस्या यही नहीं रुकी बल्कि और ज्यादा बढ़ गई। तेज आंधी के कारण ताजमहल की बिजली गुल हो गई। टर्न स्टाइल गेट शाम पांच से साढ़े पांच बजे तक बंद रहे। इससे दोनों गेटों पर सैलानियों की लंबी कतार लग गईं। बाद में एएसआई कर्मियों ने ऑनलाइन टिकटों को किसी तरह स्कैन करके सैलानियों को अंदर प्रवेश कराया गया।

धक्का-मुक्की हुई शुरू

शाम चार बजे के बाद आई तेज आंधी से ताजमहल देखने आए पर्यटकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। शाम पांच बजे के करीब बिजली गुल होने ही टर्न स्टाइल गेटों से प्रवेश भी बंद हो गया। इसी दरम्यान मौसम सुहाना होने के कारण पर्यटकों की तादाद भी बढ़ गई थी। गेटों पर धक्कामुक्की शुरू हो गई। पर्यटक लाइन में लगे प्रवेश का इंतजार करते रहे। आधे घंटे के बाद एएसआई कर्मियों ने किसी तरह से टिकट स्कैन करके अंदर प्रवेश दिया। ताज के संरक्षण सहायक ने कहा कि कुछ देर के लिए प्रवेश में रुकावट आई थी।

90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी

ताजमहल के अलावा शहर से देहात तक कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। करीब 20 मिनट की आंधी रविवार शाम आफत बन गई। 90 किमी. प्रति घंटा की धूल भरी हवाएं चलीं। कैंट, आवास विकास, सराया ख्वाजा, एमजी रोड सहित 40 स्थानों पर होर्डिंग व लोहे के उखड़ कर गिर पड़े। पेड़ टूट गए तो चमरौली, रुनकता सहित कई इलाकों में बिजली के खंभे टूट गए।

आंधी में गिरीं मेला की दुकानें

रविवार शाम को आई तेज आंधी के कारण हजरत शेख सलीम चिश्ती के दरगाह पर लगे मेले में कई दुकानें गिर गईं। मेले में अफरातफरी का माहौल हो गया। तेज आंधी की वजह से मेले में लगी अस्थायी टेंट की दुकानें व सामान दूर तक उड़ गए। कई दुकानदारों के सामान बारिश में भीग जाने से खराब हुए। मेले में मौजूद महिला पुरुष व बच्चों ने आंधी-पानी से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचकर शरण ली। दुकानदारों को अपनी दुकानें बचाने में मेहनत करनी पड़ी। इसी तरह अन्य स्थानों पर आंधी से टिन, छप्पर, होर्डिंग भी उड़ गए, जिससे लोगों को परेशानी हुई।

धूल भरी तेज आंधी के साथी हुई भारी बारिश, तापमान में गिरावट, गर्मी से मिली राहत

आगरा। आज रविवार शाम 5 बजे अचानक से मौसम के तेवर बदल गए। लगभग आधे घंटे तक धूल भरी तेज आंधी चली जिससे तापमान में गिरावट आई, उसके बाद आसमान में छाए बादलों से भारी बारिश हुई। गर्मी के मौसम में हुई पहली बारिश ने शहर वासियों को राहत प्रदान की। भीषण गर्मी और रिकॉर्ड तोड़ बढ़ रहे तापमान से लोग हलकान थे, वहीं मौसम विभाग द्वारा लोगों को हीट वेव और लू से बचने को सलाह दी जा रही थी लेकिन अचानक से आई तेज़ आंधी और बारिश से मौसम ठंडा हो गया।

आज सुबह से ही तेज हवा के कारण धूप का असर कम रहा लेकिन गर्मी अपने पूरे शबाब पर थी। इसी बीच लखनऊ से जारी हुए मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की चेतावनी दी गई लेकिन आज अचानक हुई बारिश ने फिलहाल के लिए गर्मी से राहत दिला दी है। पहले तो धूल भरी तेज आंधी चलने से राहगीरों को सड़क पर चलने पर परेशानी हुई, कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए। हालांकि उसके बाद बादलों की गरज के साथ जमकर बारिश भी हुई। इसके चलते शहर की बत्ती भी गुल हो गयी।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.