आगरा: बच्ची ने धोखे से खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के बाह क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली के पास एक भट्टे पर काम करने वाले मजदूर की बच्ची ने धोखे से जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कल्याण सिंह निवासी राठ महोबा वर्तमान में भदरौली के पास ईट भट्टे पर अपने परिवार के साथ ईट पथाई का काम करते हैं। और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार को सुबह उसकी 3 वर्षीय पुत्री पूर्वी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ धोखे से खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई

परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर सीएचसी केंद्र बाह पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए एंबुलेंस द्वारा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया है। जहां परिजनों द्वारा बच्ची का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल जहरीला पदार्थ खाने से बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

रिपोर्टर- नीरज परिहार


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.