आगरा जनपद के पिनाहट क्षेत्र के सीमावर्ती मध्य प्रदेश के थाना महुआ के चंबल नदी के रायपुर घाट पर बुधवार शाम करसड़ी गांव के युवक शैलेंद्र नरवरिया के नदी में डूबने के बाद देर शाम अंधेरा होने पर रेस्क्यू बंद किया गया था। जिसके बाद गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन 6 बजे से चालू कर दिया गया।
यह रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीआरएफ दल द्वारा नदी में बोट की मदद से चलाया जा रहा है, जिसमें रेस्क्यू दल नदी में डूबने वाले स्थान से करीब 1 किमी. तक के दायरे में गहनता से जांच कर रहा है। वहीं करीब 4 बजे तक एसडीआरएफ की टीम को युवक की तलाश करने में सफलता हाथ नहीं लगी है। मौके पर आस पास इलाके के करीब 500 लोग भी पहुंच गए हैं, साथ ही युवक के परिवारिजन भी नदी किनारे इकट्ठे हो गए हैं, जिनका रो रोकर बुरा हाल है।
विसर्जन के दौरान हुआ था हादसा
बुधवार शाम यह हादसा तब हुआ था जब यह लोग माता विसर्जन के दौरान चम्बल नदी पर पहुंचें हुए थे। उसी समय शैलेंद्र अपने अन्य दो साथियों के साथ चंबल नदी में नहाने के लिए पहुचा हुआ था। तभी अचानक यह लोग गहरे पानी की तरफ चले गए। उसी दौरान दो लोग तो जैसे तैसे तैरकर किनारे तक पहुंच गए, लेकिन शैलेंद्र पानी में डूब गया।
शैलेंद्र के डूबने की खबर लगते ही स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद शाम को अंधेरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था।